Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-डीसीपी ने मौक का मुआयना करके गड्ढे भरने के दिए निर्देश
गुरुग्राम, 4 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर बिलासपुरा चौक पर सडक़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके कारण वहां पर 24 घंटे यातायात जाम की स्थिति हो गई है। यातायात पुलिस को यातायात सुचारू कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी को लेकर बुधवार की शाम डीसीपी डा. राजेश मोहन ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त पटौदी सुखबीर सिंह, यातायात निरीक्षक अवतार सिंह, बिलासपुर थाना प्रबंधक दिलबाग सिंह समेत अनय कई अधिकारी मौजूद रहे।डा. राजेश मोहन ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बिलासपुर चौक पर एनएचएआई द्वारा देखरेख व मरम्मत कार्य न करने के कारण सडक़ पूरी तरह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। जगह-जगह पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। एनएचएआई-48 बिलासपुर चौक पर काफी गड्डे है। इसे गंभीरता से लेते हुए यातायात निरीक्षक अवतार सिंह द्वारा इसके संबंध में एनएचएआई से कई बार मोबाइल फोन के माध्यम से सूचित किया गया, लेकिन बिलासपुर चौक की पुर्णतया मरम्मत कराने के संबंध में पर एनएचएआई अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। इन गड्डों के कारण आए दिन यात्रियों/वाहन चालकों को दिन-रात जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। जिससे वाहन चालकों का बेशकिमती समय और बहुमुल्य तेल की बर्बादी रोजाना हो रही है। इस स्थान पर जाम की वजह से वातावरण भी निरंतर प्रदूषित हो रहा है। बिलासपुर चौक पर बने गड्डों के कारण रोजाना कई वाहन भी खराब हो जाते हैं। एनएचएआई के नियंत्रण कक्ष में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई गई थी। बुधवार को भी यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा एनएचएआई के साथ पत्राचार करके सडक़ की बदहाली से अवगत कराया गया। मौके पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इस चौक पर किसी के साथ भी कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए। इसलिए एनएचएआई से तुरंत संपर्क करके सडक़ को दुरुस्त कराएं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर