Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विदिशा, 4 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ढोलखेड़ी चौराहे के पास चौपाल सागर के समीप बने आईटीसी भारत प्रेट्रोल कंपनी के पेट्रोल पंप पर गुरूवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, बाइक में पेट्रोल भरते समय मशीन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते मशीन से आग की लपटें उठने लगीं। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय मौजूद बाइक सवार तुरंत अपनी गाड़ी स्टार्ट कर वहां से निकल गया, जबकि पंप कर्मचारी भी घबराकर इधर-उधर भाग गए। शुरूआती घबराहट के बाद कर्मचारियों ने हिम्मत जुटाई और अग्निशमन यंत्र और सीओटू से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेजी से फैलने के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। इसी दौरान किसी जागरूक नागरिक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को भी खबर दी गई। हालांकि कर्मचारियों ने दोबारा प्रयास कर कई अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, आग पूरी तरह से बुझाई जा चुकी थी।
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के लोग इस बात को लेकर चितित हो गए थे कि ही आग ज्यादा फैल गई और कोई टैंक तक आग पहुंच गई तो गंभीर घटना घटित हो सकती हैं।
इनका कहना हैं
जांच के अनुसार मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन घटना की जांच की जाएगी और सुरक्षा मापदंडों की भी समीक्षा भी होगी।
डॉ. प्रशांत चौबे- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
भारत प्रेट्रोल कंपनी आईटीसी का प्रेट्रोल पंप में शार्ट शर्किट से आग लग गई हैं । सुरक्षा के पंप पर इंतजाम थे, सीओटू, और फायर सेफ्टी के सहयोग से मशीन में लगी आग पर स्वयं कर्मचारियो द्वारा काबू पा लिया किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना घटित नही हुई। ना ही ज्यादा नुकसान हुआ हैं मात्र एक मशीन का नुकसान हुआ हैं।
अनित तंतुवाय, फुड अधिकारी विदिशा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश मीना