ट्रंप ने जेलेंस्की से बातचीत में कहा- यूरोप रूसी तेल की खरीद बंद करे, चीन पर भी दबाव डाले
- फिनलैंड के राष्ट्रपति बोले, अमेरिका-यूरोप मिलकर लगाएंगे नए प्रतिबंध वॉशिंगटन/कीव, 04 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई फोन कॉल में कहा कि यूरो
ट्रंप ने जेलेंस्की से बातचीत में कहा- यूरोप रूसी तेल की खरीद बंद करे, चीन पर भी दबाव डाले


- फिनलैंड के राष्ट्रपति बोले, अमेरिका-यूरोप मिलकर लगाएंगे नए प्रतिबंध

वॉशिंगटन/कीव, 04 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई फोन कॉल में कहा कि यूरोप को तुरंत रूसी तेल की खरीद बंद करनी चाहिए और चीन पर भी आर्थिक दबाव डालना चाहिए। यह जानकारी एक व्हाइट हाउस अधिकारी ने दी।

अधिकारी के अनुसार, यह बातचीत “कोएलिशन ऑफ द विलिंग” के तहत हुई, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता शामिल थे। इसी दौरान मैक्रों और यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप को कॉल में जोड़ा। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि रूस को युद्ध के लिए धन यूरोप से मिल रहे तेल-राजस्व से मिल रहा है, जो सिर्फ पिछले एक साल में 1.1 अरब यूरो तक पहुंच गया।

ट्रंप ने इस कॉल में यह भी कहा कि यूरोप को चीन पर आर्थिक दबाव बढ़ाना होगा, क्योंकि बीजिंग रूस को अप्रत्यक्ष रूप से सहारा दे रहा है। उन्होंने संकेत दिया कि अगर पुतिन शांति की दिशा में कदम नहीं उठाते हैं, तो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को “कड़े कदम” उठाने होंगे।

वहीं, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने भी कहा कि ट्रंप ने अमेरिका और यूरोप को मिलकर रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है, जिसमें खास तौर पर तेल और गैस को निशाना बनाने की बात शामिल है। स्टब ने बताया कि ट्रंप का जोर इस बात पर था कि हमें संयुक्त रूप से कदम उठाकर रूस की “वार मशीन” को आर्थिक रूप से कमजोर करना होगा।

स्टब ने फिनिश मीडिया (फिनलैंड की मीडिया) को बताया कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और ट्रंप के करीबी सलाहकार अगले 24 घंटों में इस पर चर्चा करेंगे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय