अनूपपुर: जैतहरी नगर में हाथी ने मचाया तांडव, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन हुआ अक्रामक
जान बचाकर भागे लोग, पुलिस ने पटाखे फोड़ कर किया बाहर
जैतहरी नगर में घुसा हाथी


नगर के बाहर निकलता


अनूपपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जंगली हाथियों का आना जाना लगा हैं जो छग सीमा पर कर जिले के ग्रमीण क्षेत्रों से लगे जंगलों में रह कर रात ग्रमीणों की फसलों और घर में रखे अनाज को खा रहें हैं। इस दौरान कोई इनकी चपेट में आ गया तो बच नहीं पाता। जिले में 14 दिनों से एक हाथी ग्रमीण क्षेत्रों में रह कर नुकसान करने के बाद शहरी क्षेत्रों में हाथियों की घुसपैठ होने से आमजन भयभीत हैं। बुधवार रात एक जंगली हाथी जैतहारी नगर में घुस गया। जैसे ही लोगों ने हाथी को देखा चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई। लोगों के चिल्लाने और चीखने की आवाज सुन हाथी अक्रामक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और पटाखे फोड़ को हाथी को शहर से बाहर किया।

वन विभाग के अनुसार यह दो दांत वाला हाथी काफी आक्रामक स्थिति में है। मंगलवार की रात्रि राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र से होते हुए बुधवार की रात्रि 11 बजे जैतहरी नगर में घुसपैठ की इस दौरान लोगों ने हाथी को देखा चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई। लोगों के चिल्लाने और चीखने की आवाज सुन हाथी अक्रामक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले और पटाखे फोड़ को हाथी को शहर से बाहर किया। फिलहाल राजेंद्रग्राम-जैतहरी रोड के आस-पास डेरा जमाए हुए हैं। वो पिछले 14 दिन से आस-पास के गांवों में घूम रहा है। हाथी के शहर में आने से लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोग हाथी को देखकर भागने लगे। कुछ लोग हाथी का वीडियो बनाने के लिए उसके करीब जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस को लोगों को हाथी से दूर रखने में काफी मेहनत करनी पड़ी। वन विभाग ने कुकुरगोड़ा, चोलना, चोई, पड़रिया, धनगवां, तखौली, लहरपुर, पचौहा और कुसुम्हाई के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। हाथी अब पचौहा के पाठ बाबा क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।

दो लोगों पर कर चुका है हमला

अनूपपुर जिले में के आसपास के शहरी और ग्रामीण इलाकों के आसपास करीब डेढ़ महीने से चार हाथी डेरा जमाए हुए थे। कुछ दिन पहले ये चारों वापस छत्तीसगढ़ चले गए थे। जिसमें से दो हाथी छत्तीसगढ़ के कटघोरा वन परिक्षेत्र में हैं।उसी झुंड से अलग हुआ एक हाथी फिर से वापस आ गया है। इसे 22 अगस्त को अनूपपुर जिले की सीमा में देखा गया। 14 दिनों से अनूपपुर जिले में विचरण कर रहा यह हाथी आक्रामक रवैया अपना रहा है । सीमा में प्रवेश करते ही इसने एक महिला ,एक पुरुष पर हमला कर चुका है ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला