Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। मनोरंजन सदन समिति, उत्तर रेलवे मुरादाबाद द्वारा तीसरी बार गुरुवार शाम को मनोरंजन सदन मुरादाबाद में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता एवं आर्ट गैलरी में प्रथम बार 130 पेंटिंग्स प्राप्त हुई थीं, दूसरी बार में 126 और आज के लिए 122 पेंटिंग प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सिनिष्ठा ₹10,000, द्वितीय पुरस्कार अनामिका गुप्ता ₹ 8,000, तृतीय पुरस्कार अवंतिका ₹ 5000, एवं सांत्वना पुरस्कार मरियम, इकराम, शौर्य वर्मा एवं आदिबा को मिला।
मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे नई दिल्ली प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सुजीत कुमार मिश्रा ने आर्ट गैलरी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विशिष्ट अतिथि मंडल रेल प्रबंधक चित्रकला प्रदर्शनी में उपस्थित हुए। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल ने फ्लावर पॉट देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा ) एसपी तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) पारितोष गौतम ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल, मनोरंजन सदन समिति के सदस्य खेम पाल सिंह, धर्मवीर, मुटुन कुमार, जितेन्द्र पाल सिंह तथा मंडल के अनेक रेल कर्मचारीगण उपस्थित रहे । मंच से कार्यक्रम का संचालन संजय माथुर मुख्य हित निरीक्षण ने किया।
भारत के प्रसिद्ध शिल्पकार पदम श्री दिलशाद हुसैन भी अपना पीतल का हस्तशिल्प का सामान लेकर इस प्रदर्शनी में उपस्थित हुए I इनके हस्तशिल्प से बना लोटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति को दिया गया था। साजन टी-शर्ट प्रिंटिंग, रुचि माथुर, हस्तकला आभूषण, कमल कुमार /पौधों की बोनसाई स्कूली बच्चों की पोट पेंटिंग्स, डॉ अंजलि शेखर /गाइनो स्पेशलिस्ट, पेंटिंग्स, डॉ जन्मेजय सिंह कॉस्मेटिक सर्जन की पेंटिंग, डॉ पूर्णिमा शर्मा पेंटिंग्स, आर्मी से रिटायर्ड भानु देवगन नोएडा से पेंटिंग लेकर उपस्थित हुए। निपुण जो आर्ट टीचर है वह हरदोई से अपनी पेंटिंग से लेकर आए। इसके अतिरिक्त मंडल सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक गायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया हैI
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल