Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। “छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने आज गुरुवार को राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कांग्रेस को मजबूत करना हमारा ध्येय है। आगामी चुनाव कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ी जाएगी।
पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे आज रायपुर कांग्रेस भवन पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। दीपक बैज से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, हमारा समर्थन उनके साथ है। दीपक बैज के नेतृत्व में मजबूती से कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है। भूपेश बघेल के जन्मदिन पर भ्रमपूर्वक बातें कही गई। अगर कुछ बातें कही गई तो वह बात नहीं थी, जो प्रेस में आई। दीपक बैज बहुत ही परिपक्व अध्यक्ष हैं। कांग्रेस को मजबूत करना हमारा मकसद है। आगामी चुनाव कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ी जाएगी।
वहीं दीपक बैज ने महंत के चमचे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठक में बहुत सारे मुद्दे थे। बैठक में संगठन सृजन अभियान पर चर्चा की गई। कांग्रेस को मजबूत करना हमारा मकसद है। बैठक में जो बातें हुई, वह घर की बात है, पार्टी की बात है। पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात का जिक्र पर कहा कि कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ने का निर्णय हुआ है। आगे भी कलेक्टिव लीडरशिप से कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल