मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय राजनीति के पितामह दादाभाई नौरोजी को जयंती पर किया नमन
भाेपाल, 4 सितंबर (हि.स.)। भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन के नाम से लोकप्रिय रहे, प्रखर राष्ट्रभक्त एवं शिक्षाविद दादाभाई नौरोजी की आज (गुरुवार काे) जयंती है। स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखने वाले दादा भाई नौरोजी का जन्म मुंबई/बम्बई में 4 सितंबर को एक गरीब पा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय राजनीति के पितामह दादाभाई नौरोजी को जयंती पर किया नमन


भाेपाल, 4 सितंबर (हि.स.)। भारत के ग्रैंड ओल्ड मैन के नाम से लोकप्रिय रहे, प्रखर राष्ट्रभक्त एवं शिक्षाविद दादाभाई नौरोजी की आज (गुरुवार काे) जयंती है। स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखने वाले दादा भाई नौरोजी का जन्म मुंबई/बम्बई में 4 सितंबर को एक गरीब पारसी परिवार हुआ था। उन्हें सम्मानपूर्वक को ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दादाभाई नौरोजी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अपने संदेश में लिखा प्रखर राष्ट्रभक्त एवं शिक्षाविद, भारतीय राजनीति के पितामह, 'द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया' दादाभाई नौरोजी जी की जयंती पर नमन करता हूं। उन्होंने न केवल राष्ट्रीय चेतना के बीज बोए, बल्कि उद्योग जगत में भारत को विश्व पटल पर नई पहचान भी दिलाई। उनके अमिट योगदान सदैव अनुकरणीय रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे