मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षक दिवस पर दी बधाई और शुभकामनाएं
भोपाल, 04 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस, 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर प्रदेशवासियों विशेष रूप से शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को जार
सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)


भोपाल, 04 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस, 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर प्रदेशवासियों विशेष रूप से शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि शिक्षकों की सीख जीवन में निर्णायक परिवर्तन लाती है। बच्चों का भविष्य गढ़ने का दायित्व शिक्षकों का है। शिक्षक बच्चों को जैसा गढ़ेगें, वैसा ही देश और प्रदेश का निर्माण होगा। गुरू हमारे लिए सर्वोपरि हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा के सम्पूर्ण प्रकटीकरण का दायित्व शिक्षकों पर है। उनके मार्गदर्शन और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का ही परिणाम होता है कि व्यक्ति, समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने के साथ ही पथ प्रदर्शन में भी सक्षम हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा विद्यार्थियों को अनुशासनपूर्वक परिश्रम और पूर्ण समर्पण के साथ शिक्षा प्राप्त करना चाहिये। इससे वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। अनुशासन के साथ गंभीरतापूर्वक प्राप्त की गई शिक्षा उनके जीवन को संवारने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में विद्यार्थियों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदत्त सुविधाओं का विद्यार्थी पूरा लाभ लेकर अपने जीवन को सार्थक दिशा देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षा जगत से जुड़े सभी व्यक्तियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर