खैरागढ़ : लॉज में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
खैरागढ़, 4 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिला में शहर के जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज में गुरुवार सुबह बाथरूम में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला । मृतक का पहचान रायपुर के सीतानगर वार्ड क्रमांक 3 निवासी करण पाल (पिता डोमन पाल) के रूप में हुई है
खैरागढ़ : लॉज में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच


खैरागढ़, 4 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिला में शहर के जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज में गुरुवार सुबह बाथरूम में एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला । मृतक का पहचान रायपुर के सीतानगर वार्ड क्रमांक 3 निवासी करण पाल (पिता डोमन पाल) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।

पुल‍िस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय करण पाल ने 30 अगस्त को लॉज में कमरा बुक कराया था और बताया था कि वह घूमने आया है। एक सितंबर को आखिरी बार उसे कमरे से बाहर निकलते देखा गया था। इसके बाद कमरा लगातार बंद रहा। बुधवार रात मैनेजर ने जब दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। गुरुवार सुबह कर्मचारियों की मदद से रूम नंबर 306 का दरवाज़ा खोला गया तो बाथरूम में युवक का चादर से फंदे पर शव लटका मिला।

उसके कमरे से न तो बैग, न कपड़े और न ही कोई निजी सामान बरामद हुआ। केवल एक पुराना कीपैड मोबाइल पुलिस के हाथ लगा है। इससे सवाल उठ रहे हैं कि युवक बिना सामान के लॉज में क्यों ठहरा और बाकी सामान कहां गया।

फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हत्या या किसी साज़िश से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस अब युवक की कॉल डिटेल और पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल