बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
हरिद्वार, 4 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलौर शराब के ठेके के पास हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। चालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे
दुर्घटना स्थल पर एकत्रित लोग


हरिद्वार, 4 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलौर शराब के ठेके के पास हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। चालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना देर शाम सात बजे की हैं। बताया गया हैं कि नजरपुरा निवासी अंकित पुत्र मेनपाल देर शाम को मंगलौर से घर जा रहा था जैसे ही बाइक सवार राजवाहे से आगे शराब के ठेके के सामने पहुंचा इसी दौरान हरियाणा रोडवेज ने उसे चपेट में ले लिया। अंकित की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। चालक बस को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला