Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 04 सितम्बर (हि.स.)। जिस तरह से पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे गए हैं। वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अगर कांग्रेसी सब्जी लेकर आ रहे हैं। तो उन्हें हम स्वीकार कर लेंगे लेकिन अब भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता सनातनगिरी करते हुए कांग्रेसियों के घर पहुंचकर उनकी माताओं के पांव छूकर उन्हें उनकी गलती का एहसास कराएगा। यह बातें गुरुवार को भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कही।
बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेसियों की बीच हुयी झड़प के मामलों को लेकर अब सब्जी कांड भी शुरू हो गया है। गुरुवार को कांग्रेसी सब्जी का टोकरा बनाकर बीजेपी कार्यालय तक पहुंचने की राजनीति बनाकर विरोध जाहिर करना चाहा, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही उन्हें रोककर सब्जी अपने हवाले करके बीजेपी कार्यालय पहुंचाने का आश्वासन दिया
बीजेपी के कार्यकताओं ने कांग्रेस मुख्यालय (तिलक हाल) घेरने की रणनीति बनाई थी और सैकड़ों की संख्या में मेयर विधायक समेत कई बीजेपी के कार्यकर्ता तिलक हाल घेरने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही दीवार बनाकर रास्ता रोक लिया था, आरोप है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ठेले वाले की सब्जी उठाकर कांग्रेसियों पर जमकर बरसाई थी। जिससे ठेले वाले का अधिक नुकसान हुआ था। इसी के विरोध में कांग्रेसियों ने एक टोकरी में सब्जी भरकर भाजपा कार्यकर्ताओं को नगर कार्यालय में सौंपने की रणनीति बनाई लेकिन पुलिस ने मोर्चे को संभाल लिया।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि जब भाजपा के लोग तिलक हाल घेरने आए थे। ठेले वाले से तो सब्जी चुराकर सब्जी फेंकने का काम किया था। इसीलिए हम गांधी गिरी की तर्ज पर यह टोकरा उनका भेंट करने के लिए बनाया गया था लेकिन इससे पहले ही हमें पुलिस ने रोक लिया, क्योंकि पुलिस प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करती है।
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि रविवार को दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक टकराव हुआ था इसके बाद आज कांग्रेसी सब्जी का टोकरा लेकर भाजपा मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप