Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 04 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पादप कार्यिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पद्मनाभ द्विवेदी को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशिष्ट पुरस्कार दिया जाएगा। प्रो. द्विवेदी को सोसाइटी फॉर प्लांट रिसर्च द्वारा प्रतिष्ठित प्रो. एम.एस. स्वामीनाथन स्मृति पुरस्कार-2025 के लिए चयनित किया गया है।
गुरूवार को विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रो. द्विवेदी को पादप कार्यिकी के क्षेत्र में उनके शोध कार्य के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड और फेलोशिप प्राप्त हो चुके हैं। प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रो. द्विवेदी को साथी आचार्यो के साथ वरिष्ठ प्रोफेसरों और शोध छात्रों ने भी बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी