Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 04 सितम्बर (हि.स.)। असम राज्य फ़िल्म वित्त एवं विकास निगम की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरंभ से ही इस निगम ने असमिया फ़िल्म जगत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कलाकारों के सपनों, सृजनशीलता और परिश्रम को उचित मंच प्रदान करते हुए इसने समाज और संस्कृति में अमूल्य योगदान दिया है।
उन्होंने साथ ही इस संस्था की स्थापना और इसे सशक्त बनाने में लगातार प्रयासरत सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश