जींद : स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि जनआंदोलन: डिप्टी स्पीकर डा. मिड्ढा
स्वच्छता को लेकर जनभागीदारी से अभियान में मिशन मोड में काम करें अधिकारी : सीएम ओएसडी भारत भूषण भारती
स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. मिड्ढा।


जींद, 4 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी भारत भूषण भारती तथा हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने गुरूवार को लोक निर्माण विश्राम गृह सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला में चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान की विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहींए बल्कि यह जन आंदोलन है। जिसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से सफाई अभियान को लेकर फीडबैक ली। उन्होंने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले में स्थित सभी एसटीपी के सैंपल लिए जाएं। उन्होंने उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त को निर्देश दिए कि विभाग के भवनों के साथ-साथ शराब के ठेकों के बाहर सफाई व्यवस्था बनाए और कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए। हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि सभी अधिकारियों को सफाई अभियान की शुरूआत सबसे पहले अपने कार्यालय से करनी है। इसके बाद वह शहर व गांव में सफाई अभियान की मुहिम से जुड़कर कार्य करेंगे।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती, हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने डीआरडीए कार्यालय के सामने मेिर्कट में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करके आमजन को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस सामाजिक मुहिम में बढ़चढ़कर भाग लें ताकि हमारा आसपास का परिवेश स्वच्छ हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा