Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 04 सितम्बर (हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित आवास के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदर्शन के बाद वाराणसी में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। वाराणसी क्षेत्र में सुभासपा नेता अशोक राजभर का कहना है कि किसी छात्र संगठन का इस तरह से आक्राेशित होना बेहद गलत है, जबकि उनके नेता ओमप्रकाश राजभर ने कोई गलत बात नहीं की। कानून को हाथ में लेने की जगह वार्ता कर विद्यार्थी परिषद को अपना मामला हल कराना चाहिए।
सुभासपा नेता अशोक राजभर ने कहा कि पार्टी के महासचिव अरुण राजभर ने पार्टी की तरफ से बयान जारी कर दिया है। जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि प्रदेश में किसी प्रकार की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई छात्र संगठन हो या फिर कोई भी छात्र नेता, कानून तोड़ते हुए पाया जाएगा तो पुलिस उससे निपटेगी। अगर उनके नेता ओमप्रकाश राजभर के विरुद्ध फिर से कोई एक्शन या प्रदर्शन होता है तो वे लोग भी चुप नहीं बैठेंगे। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने पर मजबूर होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र