राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपनी मांगों के समर्थन में आसू का 11 घंटे का अनशन
गुवाहाटी, 04 सितंबर (हि.स.)। ऑल असम छात्र संघ (आसू) के आह्वान पर नलबाड़ी, धुबड़ी, बरपेटा, चराईदेव, नगांव, गोलाघाट, कामरूप जिलों में गुरुवार काे 11 घंटे का अनशन शुरू किया गया। आसू की मांगों में असम से अवैध बांग्लादेशियों को हटाने, असम समझौते को लागू क
राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपनी मांगों के समर्थन में आसू का 11 घंटे का अनशन


गुवाहाटी, 04 सितंबर (हि.स.)। ऑल असम छात्र संघ (आसू) के आह्वान पर नलबाड़ी, धुबड़ी, बरपेटा, चराईदेव, नगांव, गोलाघाट, कामरूप जिलों में गुरुवार काे 11 घंटे का अनशन शुरू किया गया। आसू की मांगों में असम से अवैध बांग्लादेशियों को हटाने, असम समझौते को लागू कर विदेशी प्रवासन की समस्या का स्थायी समाधान करने आदि की मांग को लेकर अनशन किया जा रहा है।

इस बीच कामरूप (ग्रामीण) जिला के रंगिया नगर स्थित गांधी मंडप के सामने गुरुवार सुबह 6 बजे से अनशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कामरूप जिला छात्र संघ के अंतर्गत रंगिया महकुमा छात्र संघ के सहयोग से अनशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कामरूप जिला छात्र संघ के महासचिव तौफिकुर रहमान के नेतृत्व में आयोजित अनशन कार्यक्रम के जरिए शीघ्र ही असम समझौते की धारा 6 के तहत बिप्लब कुमार शर्मा समिति के सभी सुझावों को तेजी से लागू करने की मांग की गई है।

दूसरी ओर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के दायरे से असम को अलग रखते हुए अवैध विदेशियों को असम में बसाने की कोशिशों से विरत रहने का आह्वान किया। -----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय