Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पाक्षिक शर्तें और कड़ाई की चेतावनी
वॉशिंग्टन, 29 सितंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए तैयार की गई अमेरिकी रूपरेखा पर “बहुत, बहुत करीब” सहमति बन रही है। ट्रम्प ने बताया कि यदि हमास प्रस्ताव स्वीकार कर ले तो बचे हुए सभी बंधकों की रिहाई 72 घंटे के भीतर हो सकती है।
ट्रम्प ने योजना के मुख्य बिंदों का उल्लेख करते हुए कहा कि अरब और मुस्लिम देशों की प्रतिबद्धता से गाजा का सैनिकीकरण समाप्त किया जाएगा और हमास व अन्य आतंकवादी समूहों की सैन्य क्षमताएं निष्क्रिय की जाएंगी। उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय “बोर्ड ऑफ पीस” के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसका नेतृत्व वे स्वयं और अन्य देश करेंगे। पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर का नाम भी इसमें जुड़ने वाले के रूप में लिया गया।
ट्रम्प ने कहा कि यदि हमास समझौते को ठुकरा दे तो इजराइल को “हमास के खतरे को खत्म करने” के लिए अमेरिकी का पूरा समर्थन प्राप्त होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि हमास सकारात्मक जवाब देगा। ट्रम्प ने साथ ही ईरान, व्यापार और अब्राहम समझौतों जैसे बड़े क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होने का हवाला दिया और शांति के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।
वहीं नेतन्याहू ने ट्रम्प की तारीफ करते हुए कहा, “मैं आपके प्रस्ताव का समर्थन करता हूं,” और यह दोहराया कि योजना हमारी युद्ध लक्ष्यों को हासिल करेगी और गाजा को फिर किसी तरह के खतरे से मुक्त करेगी। उन्होंने साफ कहा कि वे फिलिस्तीनी राज्य के खिलाफ अपनी स्थिति पर दृढ़ हैं और कहा कि अगर हमास सौदा स्वीकार नहीं करती तो इजराइल “खुद” कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि तरीका आसाना हो या कठीन लेकिन काम पूरा होगा।
व्हाइट हाउस के अनुसार कतर के साथ त्रिपक्षीय सुरक्षा मैकेनिज़्म शुरू करने पर भी सहमति बनी है। व्हाइट हाउस ने कहा कि कतरी तकनीकी टीम भी वार्ताओं में मौजूद है। हालांकि अभी तक हमास की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय