सर्बिया में गिरफ्तार 11 लोग, फ्रांस में मस्जिदों के बाहर सुअर के सिर रखने और यहूदी स्थलों पर हमलों का आरोप
सर्बिया में गिरफ्तार 11 लोग, फ्रांस में मस्जिदों के बाहर सुअर के सिर रखने और यहूदी स्थलों पर हमलों का आरोप


बेलग्रेड, 29 सितंबर (हि.स.)। सर्बियाई पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने इस महीने पेरिस और आसपास मस्जिदों के बाहर सुअर के सिर रखे और यहूदी स्थलों को निशाना बनाया। सर्बिया के गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

गिरफ्तारियों पर यह भी संदेह है कि उन्होंने पेरिस में होलोकॉस्ट म्यूजियम, कई सिनागॉग और एक यहूदी रेस्तरां पर हरी पेंट फेंकी और बर्लिन के ब्रैंडेनबर्ग गेट के सामने कंक्रीट का कंकाल रखा। सभी आरोपित सर्बियाई नागरिक हैं और उन्हें सर्बिया में प्रशिक्षित किया गया।

मंत्रालय के अनुसार, एक फरार संदिग्ध, जिसे केवल M.G. के नाम से पहचाना गया है, ने इन लोगों को विदेशी खुफिया एजेंसी के आदेश पर प्रशिक्षण दिया। बयान में कहा गया, “इनका उद्देश्य अलग-अलग समूहों के लोगों के आधार पर नफरत, भेदभाव और हिंसा को बढ़ावा देना था।”

फ्रांस में पुलिस जांच में पता चला कि मस्जिदों के बाहर सुअर के सिर विदेशी नागरिकों ने रखे थे, जो तुरंत देश छोड़कर चले गए। फ्रांस ने अतीत में रूस पर विभाजन फैलाने का आरोप लगाया है। मई में भी तीन सर्बियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था, जब सिनागॉग और होलोकॉस्ट स्मारक पर हरी पेंट फेंकी गई थी।

सर्बिया, जो यूरोपीय संघ में शामिल होने का लक्ष्य रखता है, रूस के साथ घनिष्ठ संबंध रखता है और यूरोप का एकमात्र ऐसा देश है जिसने मॉस्को पर प्रतिबंध नहीं लगाए हैं।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय