Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजीत फौजी जिला प्रधान व संदीप पान्नू बने जिला सचिवहिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला चेयरमैन रमेश पुनियां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन संदीप पान्नूू ने किया। बैठक में संगठन के सभी ब्रांचों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में बुधवार काे संगठन की जिला कार्यकारिणी के चुनाव लेकर विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से वर्तमान जिला कमेटी को आगामी दो वर्षों के लिए चुना गया। इसमें रमेश पुनियां जिला चेयरमैन, अजीत फौजी जिला प्रधान, बंटी सैनी जिला उपाध्यक्ष, संदीप पान्नू जिला सचिव, सुशील शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, चांदराम चहल संगठन मंत्री, सुनील बरवाला मुख्य सलाहकार चुने गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर