Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 03 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन का सीधा असर नाहन शहर की पेयजल सप्लाई पर पड़ा है। डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जानकारी दी कि नाहन शहर को पानी सप्लाई करने वाली मुख्य स्कीम बार-बार भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो रही है। विभाग के कर्मचारी लगातार मौके पर मरम्मत का कार्य कर रहे हैं, लेकिन बार-बार टूटने से शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है।
डीसी ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टैंकर सप्लाई का टेंडर फाइनल कर दिया है। इसके तहत लोगों को यह बताना होगा कि किन क्षेत्रों में टैंकर की आवश्यकता है। प्रत्येक टैंकर में 3,500 लीटर पानी होगा और एक चक्कर के लिए प्रशासन द्वारा 1,400 रुपये का भुगतान किया जाएगा। पेयजल के लिए तरस रहे लोग अपने स्तर पर सैकड़ो रुपए कर के टैंकर मंगाने पर मजबूर हुए हैं। जिला प्रशासन के इस कदम से लोगों को भारी राहत मिलेगी। प्रारंभिक तौर पर 10 से 15 टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन यदि मांग अधिक आई तो वेंडर से बातचीत कर अतिरिक्त टैंकर भी लगाए जाएंगे।
डीसी ने स्पष्ट किया कि टैंकर से केवल जल शक्ति विभाग द्वारा प्रमाणित पेयजल ही दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि इस बरसात के दौरान सिरमौर में अब तक जल शक्ति विभाग को अब तक 47.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं लोक निर्माण विभाग को 76.20 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। जिले में कुल मिलाकर अब तक 132.86 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। वर्तमान में जिले में 176 सड़कें बाधित पड़ी हैं। इसके अलावा 276 ट्रांसफार्मर बंद हैं और 29 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं।
डीसी प्रियंका वर्मा ने कहा कि प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है और जल्द ही स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर