Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 3 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेलों के महत्व और जीवन में खेलों की भूमिका पर चर्चा करते हुए कार्ययोजना की समीक्षा की गई। सांसद खेल महोत्सव के तहत कुल 11 प्रकार के खेलों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर तय की गई है। खेल महोत्सव का मुख्य लक्ष्य ग्राम, ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करना है।
बैठक में सांसद रोडमल नागर ने कहा कि इन खेलों में जिले के सबसे दूरस्थ ग्राम के युवा भी भाग ले सकेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागों का सहयोग सुनिश्चित किया जाए और जिन छात्रों में प्रतिभा है, उन्हें प्रोत्साहित कर सम्मानित एवं पुरुष्कृत भी किया जाए। उन्होंने कहा कि बालक, बालिकाएं एवं दिव्यांग छात्र- छात्राओं को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने कहा कि गांव की प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। बैठक में बालिकाओं एवं दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया गया है। बच्चों को एकल खेलों के साथ-साथ टीम खेलों में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के खेलों से जिले के युवाओं में शारीरिक गतिविधि बढ़ेगी, खेल भावना विकसित होगी साथ ही प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर मंच मिलेगा। प्रत्येक ब्लाॅक से 500 बच्चों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में एसडीएम निधि भारद्वाज के द्वारा आॅनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से खेलों की कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग, जनजातीय विभाग, जन अभियान परिषद, सामाजिक न्याय विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महाविद्यालय एवं खेल विभाग सभी मिलकर ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंगे। विधायक अमरसिंह यादव ने कहा कि जो छात्र सेना,नौसेना सहित अन्य की शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहे है, वह भी इन खेलों में भाग ले सकते है। बैठक में इनके अलावा पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक