नाहारलगुन पुलिस ने किया फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़
इटानगर, 03 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी नाहरलगुन पुलिस ने एक फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नाहरलगुन के हेलीपैड निवासी गो
नाहारलगुन पुलिस ने किया फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़


इटानगर, 03 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी नाहरलगुन पुलिस ने एक फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है और बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है।

आरोपित की पहचान नाहरलगुन के हेलीपैड निवासी गोलो लक्ष्मी के रूप में हुई है। उसने कथित तौर पर स्वयं को एक एनजीओ की कार्यकर्ता बताया और नर्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर और सुरक्षा गार्ड जैसे पदों का वादा करके नौकरी के इच्छुक लोगों से पैसे ऐंठे।

नाहरलगुन की पुलिस अधीक्षक डॉ. नीलम नागा ने खुलासा किया कि गोलो ने कम से कम 66 छात्रों को ठगा और प्रत्येक से 4 हजार से 10 हजार रुपये के बीच की रकम वसूली, जिससे कुल 3.36 लाख रुपये जमा किया।

नाहरलगुन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी का अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपित को अदालत में पेश किया गया है। एसपी ने युवाओं को ऐसे धोखाधड़ी वाले नौकरी रैकेट से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

उन्होंने छात्रों से नौकरियों के लिए केवल प्रामाणिक और सत्यापित स्रोतों पर भरोसा करने की अपील करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को रोजगार के अवसरों की पूरी तरह से जांच करनी चाहिए और ऐसे घोटालों का शिकार होने से बचना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी