Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीबामाबाद में बुधवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली कि महिमा खेड़ा मजरा मुड़ियारा गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा और मामले काे लेकर लाेगाें से पूछताछ शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक कुमार (25) पुत्र प्रभु दयाल निवासी ग्राम ढकुनी, हरदोई के रूप में हुई है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में परिजन कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपाेर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, परिजनों की ओर से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक