Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 03 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल संगड़ाह की खड़चियॉ से सियूं ,कॉडुवा ,कुन्टी वाला को जोड़ने वाली लिक रोड मूसला धार बारिश के चलते भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर मलबा और गीली मिट्टी जमा होने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी दौरान नागेन्द्र सिंह कमल की एक ऑल्टो 800 कार (HP 79 0818) इस क्षतिग्रस्त सड़क पर फंस गई। स्थिति बेहद संवेदनशील थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस और एकता का परिचय देते हुए मलबे और कीचड़ से जूझते हुए कार को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि यह गाड़ी क्षतिग्रस्त सम्पर्क मार्ग में फस गयी थी जिसपर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क को ठीक करके उसे सुरक्षित निकाल दिया। कार चालक मनेंद्र ने बतायाकि कच्ची व गीली मिटटी होने के कारण कार निकालना बहुत कठिन कार्य था मगर क्षेत्र के युवाओं ने आगे बढ़कर उनकी मदद की और कार को बाहर निकाला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर