Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कन्नौज, 03 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने आज विकास खण्ड जलालाबाद के ग्राम अनौगी स्थित गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने परंपरागत विधि से गायों का पूजन कर उन्हें गुड़, चना एवं फूलों की माला अर्पित की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत 03 गोवंश सुपुर्द किए। साथ ही आश्रय स्थल परिसर में एकत्रित कीचड़ वाले स्थान पर खड़जा बिछाने तथा वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा हेतु प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद को दिए।
गो-आश्रय स्थल में कुल 131 गोवंश संरक्षित पाए गए। उन्होंने दिन के समय तीन केयर टेकर एवं रात्रि में एक चौकीदार गोवंशों की देखभाल में लगे कर्मियों की ड्यूटी व्यवस्थागत रूप से तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
आश्रय स्थल में गोवंशों के भरण-पोषण हेतु 80 कुन्तल भूसा एवं 08 कुन्तल पशु आहार उपलब्ध पाया गया। साथ ही स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक पाई गई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवनीश दोहरे, प्रशिक्षु आई०ए०एस० अर्पित कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, पशु चिकित्साधिकारी जलालाबाद, खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा