Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- जनपद के 147 कृषि स्नातकों को मिले प्रशिक्षण पत्र
कन्नौज, 03 सितंबर (हि. स.)। समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण बुधवार काे मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी स्वावलंबन (एग्रीजंक्शन) जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे।
उन्हाेंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक, उन्नत बीज, कृषि यंत्रों पर रियायत और फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए बीमा योजना का लाभ किसानों को दे रही है। इससे किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है। कृषि क्षेत्र के उन्नयन और नवाचार से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।
असीम अरुण ने आगे कहा कि मल्टी लेयर फार्मिंग, मशरूम उत्पादन का विकसित माडल तैयार कर, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट स्थापित कर और अन्य नवाचार के माध्यम से युवा कृषि को सफल रोजगार के रूप में चुन रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे किसान सरकार की योजनाओं और प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए अपनी आय को बढ़ा रहे हैं।
उन्हाेंने कहा कि जो मुर्गी फार्म बंद हो गए हैं, उनके संचालकों को पुनः शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिए कांट्रेक्ट फार्मिंग के मॉडल को अपनाया जायेगा। इस कार्य में बड़ी कंपनियों की मदद ली जाएगी जो किसानों को चूजे, दवाई, आहार आदि उपलब्ध करवाने के साथ उनका उत्पादन भी खरीदने का काम करेंगे। कार्यक्रम में 147 कृषि स्नातकों काे प्रशिक्षण पत्र प्रदान किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा