Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कन्नौज, 03 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने आज ग्राम पंचायत कटरी अमीनाबाद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम गंगू पुरवा का निरीक्षण कर ग्रामवासियों से संवाद किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि वर्तमान में भादों माह चल रहा है, जिसमें वर्षा की संभावना अधिक रहती है। अतः संभावित बाढ़ की स्थिति बनने से पूर्व सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार ग्रामवासियों के साथ है तथा प्रशासन की टीम निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “हम सब मिलकर कार्य करेंगे, किसी भी ग्रामवासी को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।”
उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों के पट्टों से संबंधित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। पट्टे के लिए चयनित भूमि उपजाऊ एवं कृषि योग्य होनी चाहिए, बंजर भूमि किसी भी दशा में आवंटित न की जाए। इसके अतिरिक्त, ग्रामवासियों द्वारा विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतें प्रस्तुत किए जाने पर उन्होंने संबंधित को ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए।राज्य मंत्री ने कहा कि किसी भी ग्रामवासी को राहत एवं सहायता योजनाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। प्रशासन पूरी तत्परता के साथ सहयोग एवं सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, तहसीलदार, प्रधान, मंत्री के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा