Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 3 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात धर्मशाला की दुकान किराए पर देने की बात को लेकर अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष में विवाद हो गया, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ लाठी- डंडों से मारपीट कर दी, जिसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार घनश्याम पुत्र गोपाल साहू निवासी अंजनीलाल रोड़ ने बताया कि धर्मशाला की दुकान किराए पर देने की बात को लेकर हुए विवाद पर बीती रात अनिल पुत्र लेखराम साहू, जीतू पुत्र पूनमचंद, अनिल पुत्र महेश साहू, रोहित पुत्र महेश साहू, विजय पुत्र रोडमल साहू, मुकेश पुत्र हरभजन साहू और विनीश साहू ने गाली-गलौंज करते हुए लाठी- डंडों से मारपीट की, जिसमें लक्ष्मीचंद पुत्र मांगीलाल साहू, चंद्रशेखर पुत्र हरीनारायण साहू, घनश्याम पुत्र गोपाल साहू और रितिक पुत्र दौलतराम साहू घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3), 324(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। वहीं अनिल पुत्र लेखराम साहू ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर समाज के चंद्रशेखर पुत्र हरीनारायण साहू, रामचंद्र साहू, रितिक पुत्र दौलतराम साहू, मुकेश पुत्र प्रभुलाल साहू, आशीष पुत्र बद्रीलाल, बंटी पुत्र गोपाल साहू और रोहित पुत्र विशाल साहू ने लाठी-डंडों से मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मारपीट में अनिल साहू घायल होे गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक