हिसार : पाक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की​ डिफॉल्ट बेल खारिज
अदालत ने ज्योति को दिए 10 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश ज्योति के वकील ने जताई फैसले से असहमति, रिविजन अपील लगाएंगे हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। अदालत ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डि
जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा


अदालत ने ज्योति को दिए 10 को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के निर्देश

ज्योति के वकील ने जताई फैसले से असहमति, रिविजन अपील लगाएंगे

हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। अदालत ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल

में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल खारिज कर दी है। इसके साथ ही अदालत

ने पुलिस की तीन में से दो एप्लीकेशन भी स्वीकार कर ली जबकि एक को ​आंशिक रूप से स्वीकारा।

अदालत ने ज्योति को 10 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। ज्योति

की पिछली पेशी 25 अगस्त को हुई थी।

अदालत द्वारा बुधवार को सुनाए गए फैसले के अनुसार अब ज्योति मल्होत्रा को अधूरी

चार्जशीट दी जाएगी और चालान के पार्ट को प्रकाशित नहीं किया जा सकेगा। हालांकि रूटीन

मीडिया ब्रीफिंग पर कोर्ट ने रोक नहीं लगाई है। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने बताया

कि अदालत के फैसले का सम्मान है लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं है। चारों आदेशों की कॉपियां

शीघ्र लेकर उनके खिलाफ रिविजन फाइल की जाएगी।

इसी दौरान पुलिस ने एप्लिकेशन देकर कहा था कि ज्योति के वकील को चार्जशीट की

कॉपी न दी जाए क्योंकि यह काफी संवेदनशील है। इस पर वकील ने कहा था कि बिना चार्जशीट

वह केस कैसे लड़ेंगे। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की

चार्जशीट को लेकर विवाद चल रहा है। गत 25 अगस्त को ज्योति को चार्जशीट सौंपने के लिए

कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। कोर्ट में चार्जशीट सौंपने की प्रक्रिया चल ही रही

थी, इस दौरान हिसार पुलिस ने कोर्ट में तीन एप्लीकेशन दी कि ज्योति के वकील कुमार मुकेश

को चार्जशीट के कुछ हिस्से न दिए जाएं।

पुलिस ने इसके पीछे तर्क दिया है कि वकील को

चार्जशीट कॉपी देने से रिपोर्ट सार्वजनिक हो सकती है, जो काफी संवेदनशील है। पुलिस

ने कहा कि पंचकूला सीएफएल का डेटा गोपनीय है और देश की सुरक्षा के लिए इसे सार्वजनिक

करना ठीक नहीं है। पुलिस ने कहा कि पाक एजेंटों के साथ ज्योति की चैटिंग सार्वजनिक

नहीं की जा सकती। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले के मीडिया ब्रीफिंग पर रोक लगाई जाए।

ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कोर्ट में कहा कि यह एप्लीकेशन अवैध हैं।

कुछ प्रावधानों को तरोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इसका कोई प्रावधान नहीं है। इसके

बाद वकील कुमार मुकेश ने अपनी तरफ से डिफॉल्ट बेल की एप्लिकेशन कोर्ट में लगाई थी।

हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 15 मई को गिरफ्तार

किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर