Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। जिला सोनीपत में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ों में भारी
वर्षा से यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। मंगलवार
देर रात मोहल्ला कोट में टीले की मिट्टी खिसकने से तीन मकान ढह गए, जबकि कई घरों में
गहरी दरारें आ गईं। रात करीब 11 बजे हुए इस हादसे के बाद लोग घबराकर घर खाली कर बाहर
निकल गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे घरों में सो रहे थे, तभी जोरदार
धमाके के साथ ईंट-मिट्टी का मलबा गिरा। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई। जिन परिवारों
के मकान ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें सुरेश, सुरेंद्र, टिंकू, अनिल और दीपक शामिल
हैं। इसके अलावा दर्जनों अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बुधवार की सुबह नगर निगम
के मेयर राजीव जैन ने पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, एडवोकेट नकीन मेहरा और अन्य लोगों के
साथ घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से मिट्टी
कट रही है और मलबा खिसक रहा है। प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों की मदद करवाई
जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए दीवार का निर्माण
कराया जाए।
इधर बारिश का आंकड़ा भी चिंताजनक है। मंगलवार की मध्यरात्रि
12 बजे जल निकासी 1,88,281 क्यूसिक थी, जो सुबह 11 बजे तक घटकर 1,59,153 क्यूसिक रह
गई। यह तेजी से बदलता हुआ जलस्तर प्रशासन और लोगों के लिए सतर्कता का संकेत है। लगातार
वर्षा और यमुना के उफान के चलते जिला प्रशासन अलर्ट पर है और प्रभावित क्षेत्रों में
निगरानी बढ़ा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना