हिसार : हकृवि में स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी व मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के तत्वावधान में स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने बुधवार काे
डॉ. एसके पाहुजा के साथ विजेता छात्राएं।


हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी व मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के तत्वावधान में स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एसके पाहुजा ने बुधवार काे बताया कि कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज के मार्गदर्शन में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में 29 तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की थीम आइडियाज फॉर एंटरप्रेन्योरशिप थी। डॉ. पाहुजा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करनी चाहिए। स्लोगन प्रतियोगिता में रितिका ने प्रथम व खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रगति ने प्रथम व खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. राजेश कथवाल, डॉ. सुमन गहलावत व डॉ. सुभाष चंद्र उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर