बांद्रा टर्मिनस-अजमेर के बीच स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित
WR EXTENDS SPECIAL TRAIN BETWEEN BANDRA TERMINUS - AJMER
बांद्रा टर्मिनस-अजमेर के बीच स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित


मुंबई, 3 सितंबर, (हि. स.) पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और अजमेर के बीच विशेष किराये पर चल रही स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को मौजूदा समय, ठहराव और संरचना के अनुसार विस्‍तारित किया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 09:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08:50 बजे अजमेर पहुंचती है। इस ट्रेन के फेरों को 06 अक्टूबर से 1 दिसंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को अजमेर से 06:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है। इस ट्रेन के फेरों को 05 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक विस्‍तारित किया गया है।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, विक्रमगढ़ आलोट, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्‍लास के डिब्बे हैं। ट्रेन संख्‍या 09622 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 4 सितम्‍बर, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार