Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 3 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने मासिक अपराध गोष्ठी की है। बुधवार को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में अधीनस्थ अधिकारी,कर्मचारियों का बैठक में एसपी ने सबसे पहले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुनी ।
उन्होंने सभी सीओ व प्रभारियों को मानसून सीजन में अतिरिक्त सावधानी एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश देते हुये बताया गया कि बरसात का सीजन समाप्ति की ओर है, अगले कुछ दिन बारिश के अलर्ट को देखते हुये सतर्कता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। वहीं आपदा सीजन विशेषकर हर्षिल, धराली आपदा के दौरान विपरीत परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्य में जुटे सभी अधिकारी, कर्मियों का हौसला-अफजाई करते हुये आपदा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले थाना हर्षिल दो , कोतवाली मनेरी से एक पुलिस कर्मी सहित 6 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल