Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की आईबी मैकेनिकल ब्रांच का सिंचाई विभाग परिसर में धरना बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान विनोद फौजी ने की तथा संचालन ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान राजपाल फौजी ने किया। इस दौरान कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किए जाने के रोष स्वरूप कार्यकारी अभियंता का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया।धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संगठन लगातार कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग उठा रहा है, लेकिन अभी तक समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। इसलिए संगठन जिला प्रशासन से भी मांग करता है कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए। इसी दौरान यदि किसी कर्मचारी को जान माल का नुकसान होता है तो या किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता हिसार आनंद श्योराण और जिला प्रशासन की होगी।इस मौके पर राज्य के वरिष्ठ उप प्रधान अजय कुमार, उप प्रधान संदीप पूनिया, जिला प्रधान ओमप्रकाश माल, चेयरमैन नरेश गौतम, जिला सचिव दीपक मेहरा, प्रचार सचिव राजेश माहिच, ऑडिटर सतीश दानोदा, रामू शर्मा, सुरेंद्र फौजी, विनोद भाटिया, अमित रंगा, अमित शर्मा, मोहित कालड़ा, दीपक शर्मा, सोनू जांगड़ा, विनोद सैनी, किसान नेता अभयराम फौजी, अशोक शर्मा, नरेंद्र पाल, सुनील कुमार, राकेश शर्मा, सीताराम व सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेश बागड़ी आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर