Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चिरांग (असम), 03 सितम्बर (हि.स.)। आगामी बीटीसी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का प्रचार जोर पकड़ चुका है। इस बीच बीटीआर प्रमुख प्रमोद बोड़ो ने चुनावी माहौल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपनी पार्टी की जीत को लेकर भरोसा जताया।
बोड़ो ने कहा कि यूपीपीएल पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा, “हमने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और हमारे प्रत्याशी बेहतर परिणाम देंगे, क्योंकि जनता का हमें अपार समर्थन मिल रहा है।”
उन्होंने कहा, “यूपीपीएल का राजनीति का मॉडल सबने स्वीकार किया है। बोडोलैंड की जनता अब हिंसा नहीं चाहती। यूपीपीएल ने शांति, सद्भाव और भूमि-जीवनयापन की समस्याओं का समाधान किया है। इसलिए इस बार जनता यूपीपीएल को ही चुनेगी और हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।”
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया और मुख्यमंत्री द्वारा बीटीसी पर भाजपा के कब्जे के दावे पर बोड़ो ने कहा, “चुनाव में हर दल दावा करता है, लेकिन हम पिछले पांच वर्षों से हर परिस्थिति—बाढ़, तूफान और मुश्किल समय में जनता के साथ खड़े हैं। इसलिए हम जनता की नब्ज़ अच्छी तरह समझते हैं।”
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश