Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 03 सितंबर (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत अमीनगांव इलाके से एक कार को जब्त कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ हेरोइन को जब्त किया है। इस संबंध में दो लोगों को हेरोइन तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
असम पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को दी गयी जानकारी के अनुसार बुधवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से कामरूप (ग्रामीम) जिले के रास्ते जा रही एक लाल रंग की हुंडई आई-10 कार (एमएन- 01एडब्ल्यू-2641) को तलाशी के बाद जब्त कर लिया गया। जब्त हेरोइन की काले बाजार में कीमत 8 करोड़ आंकी गयी है।
पुलिस ने बताया है कि खुफिया सूचना के आधार पर, एसटीएफ ने अमीनगांव में वाहन को रोका और कार से मादक पदार्थ हेरोइन भरे 74 साबुनदानी के डिब्बे (डब्बा समेत 910 ग्राम वजन) बरामद किए, जिन्हें वाहन के दरवाजों और डिक्की में छिपाया गया था।
मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त मणिपुर निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान गोगौ सुआंतक (33) और सेइलुन वैफेई (39) के रूप में की गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय