Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-कुशहर व मथुरापुर के दो महिला सहित छः आरोपित
पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (हि.स.)। जिले तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गाँव से बुधवार की सुबह दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है। अगवा दोनों लड़कियां सहोदर बहनें है। मामले मे अगवा लड़कियों के पिता ने थाना मे आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया है कि सुबह उनकी दोनों लड़कियां शौच के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान कुशहर के अशोक चौधरी, उनकी माँ, ललन ठाकुर की पत्नी उर्मिला देवी, चंदन कुमार उर्फ़ इडली, अमन कुमार व मथुरापुर कांही टोला के किशोरी यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव आदि ने दोनों बच्चियों का अपहरण कर ले भागे है।
उन्होंने कहा है कि उक्त सभी आपराधिक प्रवृति के लोग है। झपटमार गिरोह के सदस्य है। उनलोगो का नेपाल से भी कनेक्शन है। उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि उनकी पुत्री को वे सब बेच सकते है। आवेदन को मिलने के साथ ही पुलिस मामले कि तहकीकात में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार