बंगाली अस्मिता के अपमान के खिलाफ तृणमूल का मार्च
सिलीगुड़ी, 03 सितंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यभर में विरोध मार्च निकाला जा रहा है। इसी क्रम में डाबग्राम-फूलबाड़ी (ग्रामीण) ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा बुधवार को बांग्ला भाषा व बंगाली अस्मिता के अपमान के खिलाफ विशाल रैली न
डाबग्राम-फूलबाड़ी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा निकाली गई 


सिलीगुड़ी, 03 सितंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यभर में विरोध मार्च निकाला जा रहा है। इसी क्रम में डाबग्राम-फूलबाड़ी (ग्रामीण) ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा बुधवार को बांग्ला भाषा व बंगाली अस्मिता के अपमान के खिलाफ विशाल रैली निकाली गई। रैली फुलबाड़ी बटालियन मोड़ से शुरू होकर फुलबाड़ी बटतला मोड़ पर समाप्त हुआ। जहां पथ सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और बांग्ला भाषा व बंगाली अस्मिता के अपमान के खिलाफ नारे लगाये।

रैली में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप रॉय और अन्य नेता भी मौजूद थे।

इस दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने केंद्र सरकार पर बांग्ला भाषा और संस्कृति का लगातार अपमान करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि तृणमूल हर स्तर पर इसका विरोध करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार