Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली मंडल के पुराने यमुना पुल (ब्रिज संख्या 249) पर यातायात निलंबित किए जाने के कारण बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इसके चलते 54 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 43 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, जबकि 20 ट्रेनों की शुरुआत और 21 ट्रेनों की समाप्ति अन्य स्टेशनों पर की गई है।
उत्तर रेलवे के अनुसार दिल्ली जंक्शन से चलने वाली कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनें जैसे टनकपुर–दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी, दिल्ली–सहारनपुर, दिल्ली–गाजियाबाद और दिल्ली–हरिद्वार मार्ग की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त, जम्मूतवी–संबलपुर एक्सप्रेस, कोटद्वार–दिल्ली जनशताब्दी, अवध असम एक्सप्रेस और मुसूरी एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की गाड़ियां भी अस्थायी रूप से डायवर्ट की गई हैं।
रेलवे ने बताया कि दिल्ली जंक्शन से शुरू या समाप्त होने वाली कई ट्रेनों का आंशिक संचालन शाहदरा, गाजियाबाद, आनंद विहार टर्मिनल और शकोरबस्ती स्टेशनों से किया जा रहा है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले एनटीईएस ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से संबंधित ट्रेनों की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार