डेंगू की चपेट में नालंदा दो किशोर
नालंदा,बिहारशरीफ 3 सितंबर (हि.स.)।नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल अंतर्गत इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है, जिससे नागरिकों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है। इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर निवासी मनोज कु
डेंगू से पीड़ित रोगी


नालंदा,बिहारशरीफ 3 सितंबर (हि.स.)।नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल अंतर्गत इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है, जिससे नागरिकों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है।

इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र के उत्तरी पटेल नगर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र अंकित राज और 10 वर्षीय भतिजा आरूषि कुमार डेंगू के चपेट में आ गया है।इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

परिजन ने बताया कि बच्चे को पहले बुखार लगा था जब दवाई देने के बाद भी ठीक नहीं हुआ और हालात बिगड़ने लगी तो नजदीक के अस्पताल में जांच कराया, जहां डेंगू रोगी की पुष्टी हुई है। फिलहाल बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

इस्लामपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्यम प्रकाश ने बताया कि दोनों बच्चों की जांच पीएचसी सेंटर में ही कराया गया है, जहां डेंगू के लक्षण स्पष्ट किया गया है। बच्चे को उचित उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। साथ हीं चिकित्सकों की एक टीम नगर क्षेत्र में घुसकर स्थिति का जायजा लिया है, जहां अन्य कोई डेंगू के चपेट में नहीं है।

इस मामले में चिकित्सकों ने आवाम नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने प्रभावित जगहों पर फागिंग और ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव किये जाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे