उपभोक्ताओं को राहत: थुनाग-बालीचौकी में पर्याप्त खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सुचारू आपूर्ति जारी
मंडी, 03 सितंबर (हि.स.)। मंडी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ब्रिजेंद्र सिंह पठानिया ने बताया कि आपदा से सर्वाधिक प्रभावित थुनाग और बालीचौकी उप मंडलों में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों में पर्याप
उपभोक्ताओं को राहत: थुनाग-बालीचौकी में पर्याप्त खाद्यान्न सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सुचारू आपूर्ति जारी


मंडी, 03 सितंबर (हि.स.)। मंडी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ब्रिजेंद्र सिंह पठानिया ने बताया कि आपदा से सर्वाधिक प्रभावित थुनाग और बालीचौकी उप मंडलों में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक भंडारों में पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध है। विभाग युद्धस्तर पर कार्य करते हुए प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचा रहा है। अगस्त माह का राशन उपभोक्ताओं को वितरित किया जा चुका है और सितम्बर माह का राशन भी डिपुओं में पहुंचाना शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि थुनाग थोक भंडार से जुड़ी 50 उचित मूल्य की दुकानों को अगस्त माह के लिए आटा 1646.36 क्विंटल, चावल 728.57 क्विंटल, दालें 84.65 क्विंटल, रिफाइंड तेल 15274 लीटर, नमक 57.10 क्विंटल और चीनी 72.45 क्विंटल भेजा गया है। इसी प्रकार बालीचौकी थोक भंडार से जुड़ी 60 दुकानों को आटा 1713.64 क्विंटल, चावल 1182.30 क्विंटल, दालें 221.52 क्विंटल, खाद्य तेल 19780 लीटर, नमक 41.00 क्विंटल और चीनी 306.20 क्विंटल उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि राशन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा