Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 03 सितम्बर (हि.स.)। जिले के रोशना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टेम्पू से 113.6 लीटर विदेशी शराब बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान शेख बारिक, मोहम्मद सुल्तान और अतहर चांद के रूप में हुई है, जो सभी कटिहार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, तीनों तस्कर शराब की खेप लेकर बंगाल से रोशना थाना क्षेत्र की ओर आ रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक टेम्पू भी बरामद किया गया है।
कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों तस्कर शराब की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां पहुंचाना था। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह