Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार का इनाम
हिसार, 3 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस की एसटीएफ यूनिट हिसार ने हत्या मामले
में इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह कई दिनों से फरार चल रहा था। जींद पुलिस ने
उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।
एसटीएफ डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने बुधवार काे बताया कि इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में
एसटीएफ टीम ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी जींद के जुलाना थाना के गांव मालवी
निवासी रामपाल उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया है। उस पर जींद में शराब ठेकेदार की हत्या
का आरोप है। एसटीएफ ने उसे पकड़कर जींद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार इसी वर्ष
20 जून को थाना में सूचना प्राप्त हुई की गांव खरकरामजी में फायरिंग हुई है, जिसमें
वीरेंद्र उर्फ बिंदर को गोलियां लगी है।
इस मामले में नवीन वासी महमूदपुर गोहाना ने
अपने बयान में बताया कि मृतक वीरेंद्र उर्फ बिंद्र जो उसका दोस्त है। उसे सूचना मिली
कि विरेंद्र उर्फ बिंद्र को गोली मार दी है, जो वह गांव खरक रामजी में पहुंचा तो विरेंद्र
उर्फ बिंद्र को लेकर नागरिक अस्पताल जींद आ गए। जहां पर डॉक्टर ने उसके दोस्त विरेंद्र
उर्फ बिंद्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार विरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या
राकेश उर्फ मिढा गांव नगूरा, दीपेंद्र राठी वासी साहनपुर, अजय उर्फ निलिमा वासी खरकरामजी
जो जेल में बंद हैं, के कहने पर कमल उर्फ कमली वासी सहारनपुर, कर्मपाल वासी हाट व इनके
साथ तीन व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या की है। इससे पहले रेकी की गई। इस संबंध में
थाना सदर जींद में 21 जून को हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अब सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है
लेकिन इसमें रामपाल उर्फ बाबा जिस पर जिला पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
किया गया था और वह कई दिनों से पकड़ से बाहर था। हिसार की स्पेशल टास्क फोर्स टीम द्वारा
गुप्त सूचना के आधार पर रामपाल उर्फ बाबा को काबू करके जिला पुलिस जींद के हवाले कर
दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर