राजगढ़ सीएचसी की बदलेगी तस्वीर, 64.55 लाख की लागत से बनेगी बाउंड्री वॉल
मीरजापुर, 3 सितंबर (हि.स.)। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) राजगढ़ की तस्वीर बदलने वाली है। लंबे समय से जर्जर और टूटी हुई बाउंड्री वॉल, जिसे देखकर मरीज और उनके परिजन खुद को असुरक्षित महसूस करते थे, अब मजबूती और आधुनिकता का नया रूप लेने जा रही
बाउंड्री वॉल का शिलान्यास करते विधायक रमाशंकर सिंह पटेल।


मीरजापुर, 3 सितंबर (हि.स.)। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) राजगढ़ की तस्वीर बदलने वाली है। लंबे समय से जर्जर और टूटी हुई बाउंड्री वॉल, जिसे देखकर मरीज और उनके परिजन खुद को असुरक्षित महसूस करते थे, अब मजबूती और आधुनिकता का नया रूप लेने जा रही है। इसके पुनर्निर्माण के लिए 64.55 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

बुधवार को विधायक रमाशंकर सिंह ने शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्था अब पहले से कहीं बेहतर होगी।

कार्यक्रम में विधायक ने स्पष्ट कहा—“यह सिर्फ ईंट-पत्थर की दीवार नहीं होगी, बल्कि मरीजों और चिकित्सकों के लिए सुरक्षा कवच बनेगी।” उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय पर पूरा कराने का जिम्मा यूपी आरएनएसएस संस्था को सौंपा।

सिर्फ बाउंड्री वॉल ही नहीं, विधायक ने एक और बड़ी समस्या की ओर ध्यान दिलाया। अस्पताल और प्राथमिक विद्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर बारिश के दिनों में जलजमाव से लोगों की परेशानी देखते हुए उन्होंने राजगढ़ तालाब तक 500 मीटर लंबी और चार फीट गहरी पक्की नाली निर्माण का भरोसा दिलाया। यह नाली बनने के बाद मरीजों और बच्चों को पानी से लबालब रास्ते से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।

शिलान्यास समारोह में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर पवन कुमार कश्यप सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा