Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--विद्यालय को दी अनेक सुविधाएं
प्रयागराज, 03 सितम्बर (हि.स.)। टीचर्स डे के अवसर पर, फिजिक्सवाला (पीडब्ल्यू) के संस्थापक और सीईओ और छात्रों के शिक्षक अलख पांडेय ने बुधवार को अपने गृहनगर प्रयागराज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने स्कूल की बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानने के बाद सुविधाएं देने का एक बड़ा कदम उठाया।
पेयजल सुविधा की कमी, बार-बार बिजली कटना, स्कूल की प्रयोगशाला का न होना जैसी चुनौतियों के बावजूद, शिक्षक और छात्र अपनी सीखने की यात्रा जारी रखे थे। उनकी इस भावना से प्रभावित होकर, अलख ने तुरंत अपनी टीम को स्कूल की जरूरी जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए। जिनमें वाटर कूलर लगवाना, कक्षाओं में पंखे लगाना, बैकअप पावर के लिए इन्वर्टर की व्यवस्था करना, एक विज्ञान प्रयोगशाला बनवाना और अन्य सुविधाएं शामिल थीं।
इस अवसर पर उन्होंने पीडब्ल्यू के नवीनतम शैक्षणिक नवाचार “पाई बॉक्स“ को भी प्रस्तुत किया, जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह का इमर्सिव लर्निंग अनुभव देने का एक समाधान है। पीडब्ल्यू की टीम द्वारा विकसित यह पाई बॉक्स किसी भी टेलीविजन या स्क्रीन को एक स्मार्ट, ऑफलाइन, इंटरैक्टिव लर्निंग हब में बदल देता है। इसे कम संसाधनों वाले वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली, व्यक्तिगत शिक्षा पहुँचाने के लिए बनाया गया है, जो विशेष रूप से सरकारी स्कूलों के लिए उपयोगी है। यह पाई बॉक्स, जिसमें पीडब्ल्यू के कक्षा व्याख्यानों की शैक्षणिक सामग्री पहले से उपलब्ध है, न केवल छात्रों को उनके नियमित पाठ्यक्रम में मदद करेगा बल्कि उन्हें जेईई, नीट आदि जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायता करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र चाहें तो इंटरनेट से जोड़कर किसी अन्य शैक्षणिक प्लेटफॉर्म या ऐप से भी सीख सकते हैं।
इस दौरान अलख पाण्डेय ने छात्रों से सीधे संवाद किया। उन्होंने छात्रों को उनके लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि तकनीक किस तरह सीखने के परिणामों को बदलने में बड़ा सहायक बन सकती है और चर्चा की कि पीडब्ल्यू देश भर में ऐसे और स्कूलों की मदद करने की दिशा में कैसे काम करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र