ऑफलाइन तबादले के लिए शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक
--सभी जिलों से बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचेंगे शिक्षक--शिक्षकों की लड़ाई में साथ हैं एकजुट : डॉ हरि प्रकाश यादव प्रयागराज, 03 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में ऑफलाइन शिक्षकों के तबादले के पीड़ित शिक्षकों क
शिक्षक गण


--सभी जिलों से बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचेंगे शिक्षक--शिक्षकों की लड़ाई में साथ हैं एकजुट : डॉ हरि प्रकाश यादव

प्रयागराज, 03 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) में ऑफलाइन शिक्षकों के तबादले के पीड़ित शिक्षकों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के आवाहन पर शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर होने वाले विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने को बैठक शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में बुधवार को हुई। इस दौरान तय किया गया है कि गुरुवार दोपहर बाद से सभी जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी कार, बस और ट्रेन से लखनऊ स्थित विधानसभा पहुंचकर पांच सितम्बर को घेराव में शामिल हों।

एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों की हर लड़ाई में एकजुट उनके साथ है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों के लखनऊ पहुंचने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों से भी अपेक्षा की गई कि वह तबादले के लिए पीड़ित शिक्षकों का समर्थन करें और पांच सितम्बर को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा के घेराव में शामिल हों।

प्रदेश संरक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों के ऑफलाइन स्थानांतरण के लिए सरकार ने 07 जून तक आवेदन मांगे थे और लगभग 2,000 शिक्षकों ने नियमानुसार समय से ऑफलाइन तबादले के लिए आवेदन किया था। सरकार के शासनादेश के अनुसार 27 जून तक स्थानांतरण सूची जारी होनी थी परन्तु शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही के कारण सूची जारी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि पीड़ित शिक्षकों के आवाहन पर माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने 17 जुलाई को संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर किया। उस समय शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव ने 31 जुलाई तक तबादले की सूची जारी करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद भी जब स्थानांतरण सूची जारी नहीं हुई। तब पुनः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनरतले पीड़ित शिक्षकों के साथ 11 अगस्त से 14 अगस्त तक शिक्षा निदेशालय पार्क रोड लखनऊ में रात भर लगातार धरना प्रदर्शन चलता रहा और माध्यमिक शिक्षा मंत्री से दो दौर की वार्ता और 25 अगस्त तक स्थानांतरण सूची जारी करने के आश्वासन पर 14 अगस्त को धरना समाप्त हुआ। लेकिन शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी अद्यतन स्थानांतरण सूची जारी न होने के कारण शिक्षक संघ ने लखनऊ में विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है।

बैठक में एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री संदीप शुक्ल, तीर्थराज पटेल, सुधाकर ज्ञानार्थी, मण्डल अध्यक्ष मिथलेश मौर्य, मण्डल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष देवराज सिंह, जिला मंत्री डी पी यादव, राधेश प्रताप, प्रकाश जायसवाल, विजय विद्रोही, आशीष गुप्ता, राकेश यादव, दिनेश यादव, अरुण कुमार, आकांक्षा कुशवाहा, अमृता यादव, गार्गी श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह, अशोक पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र