Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 3 सितंबर (हि.स.)। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग शटल पार्किंग भूधंसाव की चपेट में आ गई है। यहां पार्किंग का 20 मीटर से अधिक हिस्सा धंस गया, जिससे यहां खड़े दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन और पुलिस ने प्रभावित क्षेत्र में खड़े सभी वाहन हटा दिए हैं।
मंगलवार को शाम करीब छह बजे सोनप्रयाग बाजार से लगभग एक सौ मीटर आगे शटल पार्किंग का 20 मीटर हिस्सा अचानक धंस गया। इस दौरान यहां दो बोलेरो वाहन धंसाव जोन में लुढ़कर क्षतिग्रस्त हो गए। इतना सही रहा कि मौके पर कोई लोग नहीं रहे, अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारघाटी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से सोन गंगा अपने ऊफान पर बह रही है। नदी के तेज बहाव से हो कटाव के कारण पार्किंग का 20 मीटर हिस्सा धंस गया। उन्होंने बताया कि पार्किंग में खड़े अन्य सभी वाहनों को हटा दिया गया है। बता दें कि इस वर्ष यात्राकाल के लिए यह पार्किंग बनाइ गई थी। विदित हो कि बीते वर्ष 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि से गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग बाजार से आगे 50 मीटर तक धंस गया था, तब यहां पुश्तों का नवनिर्माण कर यहां पार्किंग का निर्माण भी किया गया था, जो पुन: धंस गया है।
इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर त्वरित मरम्मत के प्रयास किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति