बेहतर फोटो को ठाणे प्रशासन करेगा सम्मानित,17 तक भेजे तस्वीरें
मुंबई, 3 सितंबर (हि. स.)। ठाणे जिले की सुंदरता और समृद्ध संस्कृति को दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से, ठाणे जिला कलेक्ट्रेट ने एक अनूठी ''फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2025'' का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से, सभी शौकिया, नवोदित, पेशेवर फ
बेहतर फोटो को ठाणे प्रशासन करेगा सम्मानित,17 तक भेजे तस्वीरें


मुंबई, 3 सितंबर (हि. स.)। ठाणे जिले की सुंदरता और समृद्ध संस्कृति को दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से, ठाणे जिला कलेक्ट्रेट ने एक अनूठी 'फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2025' का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से, सभी शौकिया, नवोदित, पेशेवर फोटोग्राफरों के साथ-साथ नागरिकों, छात्रों और सरकारी अधिकारियों को जिले में प्रकृति, वन्य जीवन, जन जीवन और बदलते ठाणे के विभिन्न पहलुओं की भव्यता को कैद करने का एक शानदार अवसर मिलेगा।

इस प्रतियोगिता में चार विषयों पर आधारित तस्वीरें स्वीकार की जाएँगी: 1) 'वन्य जीवन', 2) 'प्रकृति', 3) 'संस्कृति और परंपरा' और 4) 'बदलता ठाणे और विकास परियोजनाएँ'। प्रत्येक फोटोग्राफर प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 4 तस्वीरें भेज सकता है। ये तस्वीरें उच्च गुणवत्ता (हाई-रेज़ोल्यूशन एचडी 10 एमबी) की होनी चाहिए। ये तस्वीरें ईमेल आईडी thanedio2025@gmail.com पर भेजी जानी चाहिए। तस्वीरें जमा करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2025, शाम 5 बजे तक भेजना है।प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों का चयन एक विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रथम तीन तस्वीरों को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा और इनमें से चुनी गई अंतिम 100 तस्वीरों को संबंधित फोटोग्राफर के नाम के साथ ठाणे जिले की नियोजित 'कॉफी टेबल बुक' में स्थान दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना और उसे आम जनता के लिए सुलभ बनाना है।यह प्रतियोगिता ठाणे जिले की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल ने नागरिकों से इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा