थाना गलशहीद में तैनात उर्दु अनुवादक मैराज बानो का निधन
मैराज बानो उत्तर प्रदेश पुलिस में 1 मई 1995 उर्दु अनुवादक के पद पर भर्ती हुई थी
थाना गलशहीद में तैनात उर्दु अनुवादक मैराज बानो के शव को कंधा एसपी देहात व अन्य।


थाना गलशहीद में तैनात उर्दु अनुवादक मैराज बानो के शव को श्रद्धांजलि देते पुलिसकर्मी।


मुरादाबाद, 03 मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना गलशहीद में तैनात उर्दु अनुवादक मैराज बानो (56 वर्ष) पुत्री माे मंजूर का बुधवार को निधन हो गया।

मैराज बानो मुरादाबाद महानगर के थाना मुगलपुरा क्षेत्र के मौहल्ला फैजगंज की निवासी थी। मैराज बानो उत्तर प्रदेश पुलिस में 1 मई 1995 उर्दु अनुवादक के पद पर भर्ती हुई थी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्व. मैराज बानो के आकस्मिक निधन होने पर उनके शव को पुलिस लाइंस में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दिवंगत के परिजनों को सांत्वना दी गयी और दिवंगत के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान भिजवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल