Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 3 सितंबर (हि.स.)। शहर में अलग-अलग स्थानों से एक महिला व युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आंशका के चलते इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार शिवनगर कालोनी निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी किसी काम से बाजार में गई थी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटी। महिला की कई जगह तलाश की गई, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद परिजन शिवाजी कालोनी थाना पहुंचे और इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं दूसरी और कच्चा बेरी रोड पुरानी अनाज मंडी निवासी महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने इन दोनो मामलो में परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला व युवती की तलाश के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द तलाश कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल